बेगुसराय, मई 22 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन के बारे में स्कूली छात्राओं को जागरूक किया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से 28 मई को माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर माहवारी को लेकर गलत भ्रांतियां व गलतफहमी को दूर किया जाएगा। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन अंतर्गत शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाता रहा है। महिलाओं व किशोरियों को माहवारी जैसे जरूरी मुद्दों पर खुलकर बात करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। लड़कियों की चुप्पी तोड़ने का प्रयास किया जाएगा। सोशल मीडिया जैसे वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स आदि पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्दश में जीविका संकुल संघ व ग्राम संगठनों के सदस्यों की बैठक की जाएगी। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के महत्व पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी आयोजित की जाएगी। माह...