गया, मई 17 -- ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। समर्थ संस्था के सहयोग से आयोजित कार्यशाला कक्षा 7, 9 और 10 की छात्राओं ने भाग लिया। संस्था की सह-संस्थापक सुरभी कुमारी ने माहवारी के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के महत्व, सुरक्षित विकल्पों जैसे मेंस्ट्रुअल कप, सैनिटरी नैपकिन के उपयोग व संक्रमण से बचाव के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने माहवारी से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों, मिथकों और शर्म को तोड़ने पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने खुलकर सवाल पूछे और अपने अनुभव साझा किए। स्कूल के निदेशक रोमित कुमार ने कहा कि इस तरह की जागरूकता कार्यशाला किशोरियों में स्वास्थ्य जागरूकता और आत्मविश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों ...