देवरिया, मई 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। पथरदेवा व भटनी ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर बुधवार को माहवारी स्वच्छता दिवस पर पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफार्म के सदस्यों को जागरूकता बैठक किया गया। पीएसपी सदस्यों सीएचओ, एएनएम, आशा आँगनबाड़ी, फाइलेरिया मरीजों के सहयोग से लोगों को स्वच्छता के साथ संक्रामक बीमारियों के प्रति जागरूकता किया गया। पथदेवा ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेमरी, रामपुर शुक्ल, महुअवा बुजुर्ग, गरीब पट्टी व भटनी ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पिपरा विठ्ठल में जागरूकता बैठक में सीएचओ ने कहा कि किशोरियों व महिलाओं में माहवारी का आना प्राकृतिक है। यह 9 वर्ष से 16 वर्ष के बीच में किशोरियों में शुरू होती है यह मासिक चक्र 28 दिन पर हर महीने में होता है तथा तीन से पांच दिन तक चलता है। इसमें किशोरियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन...