मैनपुरी, मई 28 -- विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकाकरी डा. अनिल वर्मा की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम में किशोरियों को माहवारी से जुड़ी जानकारी दी गई और सामाजिक भ्रांतियों को दूर रहने को कहा गया। कार्यक्रम जनपद के सभी ब्लाकों में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डा. अनिल वर्मा छात्राओं से कहा कि माहवारी के दौरान आवश्यक देखभाल जरूरी है। स्वच्छता अपनाएं। माहवारी एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है, जिसे लेकर जानकारी जरूरी है। इस दौरान माहवारी से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें छात्राओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में निशुल्क सैनिटरी नेपकिन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में डा. रूबी सागर व ...