सुपौल, मई 29 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में बुधवार को सदर प्रखंड के चैनसिंहपट्टी पंचायत के वार्ड 5 महादलित टोला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिकाओं और महिलाओं के बीच जागरुकता अभियान चलाया गया। इसकी अध्यक्षता आईसीडीएस डीपीओ शोभा सिन्हा ने की। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. रुबाना ने बताया कि माहवारी के दौरान साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए। पैड नियमित रूप से बदलते रहना चाहिए। पैड बदलने से पहले साबून से हाथ धोना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की परामर्शी प्रीति कुमारी ने बताया कि माहवारी आने पर संकोच नहीं करना चाहिए। अपने माता या अभिभावक को बताना चाहिए। कार्यक्रम में सभी बालिकाओं को रैड डांट चाइलेंज और महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा निर्मित खिलती कलियां फिल्म द...