पटना, मई 29 -- विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस 2025 के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम के महिला हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 181 के माध्यम से माहवारी से संबंधित समस्याओं को दूर करने का परामर्श दिया गया। माहवारी से संबंधित परामर्श स्त्री एवं प्रसुता रोग विशेषज्ञ द्वारा नि:शुल्क दिया गया। गुरुवार को निगम से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए 29 मई को दोपहर 12:00 से 3:00 तक परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। इसमें राज्य के विभिन्न जिलों से महिलाओं एवं बालिकाओं ने अपनी समस्याओं को लेकर संपर्क किया। उनको परामर्शी डॉ. सृष्टि द्वारा माहवारी से जुड़ी समस्याओं की विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकतर कॉल माहवारी के अनियमितताओं, संक्रमण, माहवारी की अधिकता एवं खान-पान से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...