हाथरस, जुलाई 24 -- हाथरस। रेलवे द्वारा ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए लगातार मरम्मत का काम कराया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार केा माहरारा के निकट रेलवे द्वारा मरम्मत का काम किया गया। इस कारण सुबह कासगंज से मथुरा जाने वाली व दोपहर में मथुरा से कासगंज जाने वाली ट्रेन का संचालन नहीं हुआ। इस कारण यात्रियों को गंतव्य की दूरी तय करने में मुशिकलों का सामना करना पड़ा। मथुरा कासगंज रेलवे ट्रैक पर हर रोज आधा दर्जन पैसिंजर ट्रेनों का संचालन होता है। इन ट्रेनों से हर रोज हजारों यात्री गंतव्य की दूरी तय करते हैं। बुधवार को माहरारा के निकट रेलवे के द्वारा ब्लाक लेते हुए मरम्मत काम किया गया। इस कारण सुबह सवा छह बजे मथुरा जाने वाली ट्रेन का संचालन नहीं हुआ।वहीं दोपहर में बारह बजकर 45 मिनट पर कासंगज जाने वाली ट्रेन का आगमन नहीं हुआ। इस कारण यात्रियों को अ...