प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 7 -- सरकार ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 'नो हेलमेट नो फ्यूल' आदेश जारी किया। सभी पेट्रोल पंप संचालकों को इस अभियान को अमल में लाने के सख्त आदेश दिया लेकिन बाइक चालकों की मनमानी के साथ पेट्रोल पंपों पर भी लापरवाही बरती जा रही है। बिना हेलमेट दो पहिया वाहनों में बेखौफ पेट्रोल भरा जा रहा है। लालगंज कस्बे के साथ इलाके की पेट्रोल पंपों पर सरकार का 'नो हेलमेट नो फ्यूल' अभियान दम तोड़ रहा है। पेट्रोल पंपों पर दिखावे के लिए भले ही बोर्ड लगाया गया है लेकिन सरकारी आदेश को अनदेखा किया जा रहा है। बाइक चालकों की बाइकों में बिना हेलमेट बखूबी पेट्रोल भरा जा रहा है। बाइक चालकों की मनमानी के साथ पेट्राल पंप संचालक इसी लापरवाही में बराबर के भागीदार बन गए ...