हल्द्वानी, जून 3 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड की निदेशक स्वाति एस भदौरिया ने मोतीनगर और हल्द्वानी में निर्माणाधीन अस्पतालों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था से गुणवत्ता के साथ काम को निर्धारित समय पर पूरा करने को कहा है। मंगलवार सुबह निदेशक भदौरिया ने मोतीनगर में बन रहे 200 बेड के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम को एक माह के भीतर हॉस्पिटल का काम पूरा कर स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मोतीनगर में ही बन रहे 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निरीक्षण किया और पूरी गुणवत्ता के साथ काम कर ब्लॉक को भी जल्द हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय महिला अस्पताल में निर्माणाधीन 50 बेड के मातृ एवं शिशु वि...