हाथरस, अक्टूबर 11 -- हाथरस, संवाददाता। त्योहार के सीजन में सोना व चांदी की चमक बढ़ती जा रही है। महीने भर में सोने के प्रति दस ग्राम के दाम में 11 हजार पांच सौ रुपये की बढ़त के बाद सोने के दाम एक लाख 28 हजार पर पहुंच गया है। वहीं चांदी का प्रति किलो का भाव एक लाख 65 हजार रुपये पहुंच गया है। कारोबारी सहालगों को ध्यान में रखते हुए कीमतों के गिरावट की संभावना कम है। सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक दो साल से सोने के भाव में तेजी दिख रही है।पिछले वर्ष दस अक्तूबर को सोना प्रति दस ग्राम 78 हजार रुपये था। 55 फीसदी के उछाल के साथ सोना गुरुवार को सोने के दाम एक लाख 28 हजार प्रति दस ग्राम पहुंच गए हैं। पिछले वर्ष दस अक्तूबर को चांदी का भाव 92 हजार रुपये प्रति किलो था। अब एक लाख 65 हजार रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। मानसून सीजन में भी सोना व चांदी की ...