सीवान, जुलाई 22 -- हुसैनगंज। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर गांव स्थित वाटर पार्क के सामने से रविवार को बाइक चोरी हो गई जिसकी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस संबंध में बाइक के मालिक असाँव थाना क्षेत्र के कटवार निवासी अभिषेक कुमार यादव ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रविवार 20 जुलाई को उनके गांव निवासी प्रकाश सिंह अपने भतीजों के साथ माहपुर स्थित वाटर पार्क नहाने आए थे। इसी बीच बाहर लगी उनकी बाइक को अज्ञात चोरों ने चुरा ली। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। उनके आवेदन पर हुसैनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अज्ञात चोर का पता लगा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...