सीवान, दिसम्बर 4 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर खजरौनी में नाली व अन्य विवाद को लेकर दो पक्षों में खूब लाठी डंडे चले। जिसके बाद दोनों पक्षों के दिए गए आवेदन पर दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक पक्ष से माहपुर खजरौनी निवासी आनंद कुमार ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर बताया कि 1 दिसंबर की सुबह जब वो पूजा करके वापस आ रहे थे तो गांव के ही दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने ब्रश करते वक्त उनपर थूक दिया। पूछताछ करने के क्रम में गली गलौज करने लगे। फिर बाद में अन्य सदस्य घर पर आकर मारपीट किए और छत से ईंट पत्थर मारकर उन्हें व उनकी मां को घायल कर दिया। दूसरे पक्ष द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई है। वहीं दूसरे पक्ष से रामबाबू प्रसाद ने आवेदन देकर बताया है कि 1 दिसंबर को सुबह जब वो अपने दरवाजे पर ब...