महाराजगंज, अगस्त 7 -- महराजगंज, निज संवाददाता। बिजली चोरी और राजस्व वसूली को लेकर विभाग सख्त हो गया है। बुधवार को मास रेड अभियान के तहत आठ फीडर क्षेत्र में एक साथ चेकिंग अभियान शुरू हुआ। इसमें टीम ने दो लोगों को बिजली चोरी करते पड़क लिया। इनके खिलाफ केस दर्ज कराने के साथ ही बकाया का भुगतान नहीं करने पर 91 उपभोक्ताओं की बिजली पोल से काट दी गई। विद्युत वितरण खंड प्रथम के एक्सईएन देवेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अगया, बेलवा, टाउन और साउथ सहित आठ फीडर क्षेत्र में टीम बुधवार की सुबह चेकिंग शुरू किया। मेगा ड्राइव अभियान के तहत चली चेकिंग अभियान में करीब चार दर्जन बिजली कर्मचारी और पुलिस शामिल रही। पुलिस के साथ बिजली टीम को देख बकाएदारों के साथ बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। टीम ने 155 उपभोक्ताओं के घर पहुंचकर मीटर और खपत की जांच की। चेकिंग ...