बहराइच, अगस्त 18 -- चर्दा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्दा में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत बैठक हुई। बैठक में अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी को समय से लक्ष्य पूरा करने व ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए गए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि दवा वितरण पारदर्शी ढंग से किया जाए और प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक दवा पहुंचे। इस अवसर पर अधीक्षक डॉ. महेश विश्वकर्मा, डॉ. आरबी वर्मा, अबुस्वालेह सिद्दीकी, दीपक कुमार, सत्येंद्र कुमार मिश्रा, शरद चंद्र मिश्रा, हरीराम आर्य आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...