गोड्डा, अगस्त 10 -- महागामा, एक संवाददाता। गोड्डा को लसीका फाइलेरिया मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महागमा प्रखंड के लोगई पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि व कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दीपक कुमार दुबे, गोड्डा सिविल सर्जन डॉ. सुभाष कुमार चंद्र, अंचलाधिकारी डॉ. खगेन महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनाराम हांसदा एवं चिकित्सा प्रभारी डॉ. खालिद अंजुम सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं विधायक प्रदीप यादव सहित सभी पदाधिकारी ने फाइलेरिया की दवाई खाई। विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि लसीका फाइलेरिया एक संक्रामक और गंभीर रोग है, जो मच्छरों के माध्यम से फैलता है और समय पर इलाज ...