बलरामपुर, अगस्त 6 -- बलरामपुर संवाददाता। जल निगम शहरी के तहत हो रहे ओवर हेड टैंक एवं पंप हाउस निर्माण कार्य का जायजा डीएम पवन अग्रवाल ने लिया। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य को गुणवतापूर्ण तरीके से कराने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीएम ने टेक्निकल टीम से निर्माण कार्य की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मानक का विशेष ध्यान रखा जाए। मास्टर हाउस कार्य गुणवत्तापूर्ण न मिलने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सहायक अभियंता को फटकार लगाते हुए कहा कि तत्काल सभी कमियों को दूर किया जाये। डीएम ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को परखा एवं थर्ड पार्टी जांच रिपोर्ट को भी देखा। उन्होंने समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व अन्य संबंध...