पलामू, अप्रैल 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के मास्टर सोबरन मांझी जिला पुस्तकालय (केंद्रीय पुस्तकालय) और सुदृढ़ किया जायेगा। सुविधाओं का विस्तार भी किया जायेगा। जिला पुस्तकालय की पहचान बड़ी फलक पर हो, इसके लिए सभी को सहयोग करने की आवश्यकता है। डीडीसी मो शब्बीर अहमद ने बुधवार को जिला पुस्तकालय के प्रबंध समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सुधी पाठकों एवं विद्यार्थियों के लिए अच्छा माहौल बने, ताकि शिक्षण करने आनेवालों को कोई असुविधा नहीं हो। डीडीसी ने कहा कि पुस्तकालय में कई ऐसे विद्यार्थी अध्ययन करते हैं, जो जेपीएससी, बीपीएससी, यूपीएस.सी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, आईआईटी, मेडिकल जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते रहे हैं। इन विद्यार्थियों की कैटेगरीवाइज सूची तैयार करना सुनिश्चित करें और उनके परीक्षा परिणामों का आकलन करें। ऐसे विद...