पलामू, अगस्त 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के साहित्य समाज चौक स्थित मास्टर सोबरन मांझी जिला पुस्तकालय के नौ दुकानों को मंगलवार को सील किया कर दिया गया है। सभी दुकानदार लंबे अर्से से किराया नहीं दिया है। उपायुक्त समीरा एस के आदेश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी से प्राधिकृत मजिस्ट्रेट सदर प्रखंड के अंचल निरीक्षक पोलिकॉप तिर्की की उपस्थिति में दुकानों को सील किया गया। पुस्तकालय के आंतरिक स्रोत को मजबूत करने के लिए पुस्तकालय के किनाने 23 दुकान बनाये गए हैं। कुछ दुकानदार 2019 और कुछ दुकानदार 2022 से किराया नहीं दिया है। जिन नौ दुकानों को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सील किया गया है। उसमें प्रदीप कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार, रितेश कुमार, स्वाति दुबे ,सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, गोपाल प्रसाद अग्रवाल, स्वाति दुबे, अंजू दुबे, अभिषेक दुबे की दुकानों को सी...