बिजनौर, नवम्बर 15 -- गुरु तेगबहादुर पब्लिक स्कूल बाल दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय फिएस्टा ऑफ टैलेंट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान रहीं। मास्टर शेफ और लंच मेकिंग में तेज हाउस, क्वीन्स ऑफ टाइम में व तेजेंद्र कौर मेमोरियल आर्ट प्रतियोगिता में सुभाष हाउस ने बाजी मारी। शुक्रवार रात तक चली प्रतियोगिता में जीजीआईसी धामपुर की प्रिंसिपल मिथलेश, कन्या इंटर कॉलेज की लेक्चरर रुचिका, तेज मोमेरियल हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. जसविंदर कौर अतिथि के साथ ही निर्णायक भी रहे। एमडी मनदीप सिंह, निदेशक रिम्पल कौर प्रधानाचार्य अवनीश कुमार ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। स्कूल के पांचों हाउस सुभाष हाउस, गांधी हाउस, टैगोर हाउस, भगत सिंह हाउस और तेज हाउस के बीच मास्टर शेफ प्रतियोगिता, तेजेंद्र कौर मेमोरियल आर्ट प्रतियोगित...