गोरखपुर, सितम्बर 25 -- गोरखपुर के जलभराव के स्थायी समाधान के लिए नगर निगम के 'इंटीग्रेटेड अर्बन स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज मास्टर प्लान' (IUSWDMP) पर विवाद खड़ा हो गया है। जियोनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने डिवीजनल कमिश्नर अनिल ढींगरा को पत्र लिखकर सवाल उठाए हैं। कंपनी का दावा है कि उन्होंने 25 फरवरी 2019 को मिले आदेश के तहत सितंबर 2023 में ही फाइनल DPR (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) सौंप दी थी। कंपनी ने आश्चर्य जताया है कि नगर निगम ने अब उसी काम के लिए 2 अगस्त 2025 को फिर से टेन्डर क्यों निकाल दिया है। इस बीच, नगर निगम की पहली ई-टेन्डर में केवल एक फर्म के आने से फिरसे टेन्डर की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ यह भी सवाल उठ रहा है कि 6.80 करोड़ खर्च करके तैयार की गई पिछली लेडार सर्वेक्षण रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में क्यों डाल दिया गया है। ...