धनबाद, जून 27 -- झरिया।झरिया के व्यवसाईयों ने संशोधित झरिया मास्टर प्लान की स्वीकृत 5940 करोड़ की राशि का सदुपयोग ईमानदारी से करने के लिए सरकार और संबंधित विभाग से आग्रह किया है। कहा कि जहां-जहां से कोयला निकाला जा चुका है। ओपन कास्ट हो चुका है। उस गड्ढे को फिर से समतल कर 3 फीट पीला मिट्टी का लेयर डाला जाए। उस पर पौधा रोपण किया जाए। अग्नि क्षेत्र से में रहने वाले लोगों को हटाकर गड्ढा भरने और समतल करने के बाद बसाने का काम किया जाए। धनबाद जिला लघु उद्योग संघ के शिवचरण शर्मा क, झरिया कपड़ा व्यावसायिक संघ के उपेंद्र गुप्ता के अलावा झरिया चेंबर के अमित साहू दीपू, श्रीकांत अम्बष्ट, सत्यनारायण भोजगढिया ने कहा कि ऐसा करने से जमीन की बर्बादी रुक जाएगी। प्रदूषण की समस्या से भी झरिया शहर के लोगों को राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...