सहरसा, सितम्बर 17 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र आज प्रेक्षागृह सहरसा में मास्टर प्रशिक्षकों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने की। डीएम ने प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में निर्वाचन प्रशिक्षण की अहमियत को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मास्टर प्रशिक्षक सीखते रहने की प्रवृत्ति अपनाएं और प्रशिक्षण सत्र में सिखाए गए प्रत्येक बिंदु को गंभीरता से आत्मसात करें। कार्यशाला में मतदान प्रक्रिया, आवश्यक प्रपत्रों की पूर्ति, पीठासीन पदाधिकारियों व माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका, मतगणना की प्रक्रिया, मॉक पोल, वोटिंग कंपार्टमेंट की व्यवस्था तथा वीवीपैट पर्चियों की गणना जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई...