समस्तीपुर, जुलाई 12 -- विभूतिपुर। प्रखंड के जगतारणी उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हार के गणित शिक्षक सुरेश कुमार को एससीईआरटी ने विज्ञान एवं गणित पढ़ने वाले शिक्षकों के सीपीडी प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया है। उक्त प्रशिक्षण में वर्ग नवम् एवं दशम् के विज्ञान तथा गणित पढ़ने वाले शिक्षकों को भाग लेना है। पहले फेज में समस्तीपुर सहित राज्य के पांच जिलों से कुल 300 शिक्षकों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित है। आगामी 14 जुलाई से 18 जुलाई तक आयोजित पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में विद्यालय के गणित शिक्षक को मास्टर ट्रेनर बनाये जाने से विद्यालय में खुशी का लहर है। विद्यालय प्रधानाध्यापक अरूण कुमार ठाकुर ने कहा कि आईएसईआर पुणे एवं आरआईई भुवनेश्वर से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक सुरेश कुमार आरंभ से ही मेहनती रहे हैं एवं बच्चों में ...