शाहजहांपुर, अप्रैल 22 -- मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत गन्ना उत्पादन की नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से गन्ना शोध संस्थान में मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जनपद के चयनित मास्टर ट्रेनर्स को उन्नत गन्ना किस्मों, रोग प्रबंधन, कीट नियंत्रण, फसल विविधीकरण तथा आधुनिक कृषि यंत्रों के प्रयोग की सैद्धांतिक व व्यवहारिक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के तीसरे और अंतिम दिन प्रतिभागियों को शोध प्रक्षेत्र का भ्रमण कराकर गन्ने की नवीनतम किस्मों की पहचान कराई गई। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने विभिन्न किस्मों की उपज, रोग प्रतिरोधक क्षमता और गुणवत्ता संबंधी विशेषताओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके साथ ही गन्ना फसल को प्रभावित करने वाले खतरनाक कीट पायर...