रांची, मई 20 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए आगामी 10 से 26 जून तक राज्यव्यापी जागरूकता चलाया जाएगा। इसे लेकर मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार से राजधानी के डोरंडा स्थित शौर्य सभागार में शुरू किया गया। चार दिवसीय चलने वाले इसे प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्धाटन गृह, आपदा एवं प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के मास्टर ट्रेनरों ने निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए जागरुकता को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण लिया। इसमें स्कूली, शिक्षा एवं साक्षरता, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, महिला, बाल, विकास एवं सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य, झारखंड पुलिस, झारखं...