कटिहार, दिसम्बर 5 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय शिक्षा समिति के प्रशिक्षण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कटिहार में गुरुवार से मास्टर ट्रेनर्स का तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शुरू हो गया। यह प्रशिक्षण प्लस टू हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय में आयोजित हो रहा है। गुरुवार सुबह समग्र शिक्षा के डीपीओ पंकज कुमार ने इसका औपचारिक उद्घाटन किया। राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश के बाद इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है, जिसमें संबंधित उत्प्रेरक, मास्टर ट्रेनर्स और चयनित शिक्षकों को लोक भागीदारी एवं मीडिया प्रबंधन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दक्ष किया जाएगा। प्रशिक्षण प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगा, जिसमें प्रतिभागियों को वीएसएस के छह सदस्यों के पंचायत/कॉम्प्लेक्स स्तर पर प्रशिक्षण संचालन की विधि...