बक्सर, सितम्बर 23 -- बक्सर। कलेक्ट्रेट के नवनिर्मित सभाकक्ष में मंगलवार को आगामी बिहार विधान सभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया को सहज व सफल बनाने के लिए मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई। डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। डीएम द्वारा मास्टर ट्रेनर्स को ईवीएम हैण्डस ऑन ट्रेनिंग, मॉकपोल, ईएसएमएस, विभिन्न प्रपत्रों की प्रविष्टि, मतदान पदाधिकारियों के कर्तव्यों व दायित्वों सहित निर्वाचन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...