औरंगाबाद, सितम्बर 19 -- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनरों का द्वितीय प्रशिक्षण अनुग्रह नारायण नगर भवन में शुक्रवार को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी रितेश कुमार सहित अन्य अधिकारी इसमें शामिल रहे। उन्होंने बताया कि मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनरों का द्वितीय प्रशिक्षण नगर भवन में आयोजित हुआ, जिसमें 328 मास्टर प्रशिक्षक शामिल हुए। संपूर्ण मतदान प्रक्रिया को कई चरणों में विभाजित करते हुए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी मास्टर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। 25 से 27 सितंबर को चुनाव कार्यो में प्रतिनियुक्त होने वाले सभी मतदान कर्मियों को सात केन्द्रों पर प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्हें चुनाव से संबंधित आवश्यक जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण कोषांग ...