बिहारशरीफ, सितम्बर 19 -- मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण, बतायी गयी जिम्मेवारियां फोटो 19मनोज04 - शहर अभ्यास स्कूल में शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर में शामिल मास्टर ट्रेनर शेखपुरा, निज संवाददाता। शेखपुरा एवं बरबीघा विधानसभा में पारदर्शी और निरपक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए शहर के अभ्यास मध्य विद्यालय के सभागार में मास्टर ट्रेनरों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के चयनित 44 प्रशिक्षकों ने भाग लिया। ट्रेनर रंजीत प्रसाद ने कहा कि मास्टर ट्रेनरों की जिम्मेवारी और भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। मतदान के दौरान आने वाली संभावित तकनीकि चुनौतियां एवं उसके समाधान के बारे में उन्हें जानकारी दी गयी। प्राचार्य मुरारी प्रसाद ने कहा कि मतदान प्रक्रिया की हर पहलू के बारे में बताया गया। मुख्य रूप से वैलेट यूनिट, कंट्रोल य...