शामली, जून 3 -- पूर्व जिला पंचायत सदस्य मास्टर जाहिद को भाकियू हाईकमान द्वारा प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया। मास्टर जाहिद को भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मनोयन पत्र सौंपा है। पिछले लंबे समय भाकियू में रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष मास्टर जाहिद को भाकियू हाईकमान ने प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने मास्टर जाहिर को मनोनीत करते हुए भाकियू का विस्तार करने और चौधरी स्व बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत के विचारों को आगे बढ़ाने की अपेक्षा की है। इस दौरान भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मास्टर जाहिद को मनोयन पत्र सौंपा। इस अवसर पर कुलदीप पंवार भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...