आरा, दिसम्बर 11 -- आरा, निज प्रतिनिधि। भोजपुर में भाकपा माले के संस्थापक मास्टर जगदीश और रामायण राम के शहादत की 53वीं बरसी पर भाकपा माले नगर कमेटी की ओर से क्रांति पार्क पूर्वी नवादा आरा में संकल्प दिवस मनाया गया। दोनों माले नेताओं सहित जनवादी क्रांति में सभी शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद मास्टर जगदीश के चित्र एवं क्रांति पार्क में शहीद सभी नेताओं की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। भाकपा माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने कहा कि उन्होंने हमेशा गरीबों की आवाज उठाई। जुल्म के खिलाफ संघर्ष तेज किया । संघर्ष के बदौलत व्यापक गरीबों के समाजिक राजनीतिक,आर्थिक दावेदारी मजबूत हुआ। एनडीए सरकार अतिक्रमण के नाम पर बगैर कोई नोटिस जारी किए या बगैर कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए पूरे बिहार में गरीब दलित-पिछड़ों-दुकानदारों पर ब...