पटना, जुलाई 23 -- पटना के आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में 'अभिनेता एवं निर्देशक द्वारा दृश्य रचना' विषय पर गुरुवार को मास्टर क्लास का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से संध्या 6 बजे तक है। यह आयोजन बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम (कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार) और एकेयू पटना के सहयोग से हो रहा है। इसमें फिल्म निर्माण और अभिनय के क्षेत्र में रुचि रखने वाले बिहार के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। मास्टर क्लास में प्रशिक्षक के रूप में प्रोफेसर अरविंद रंजन दास शामिल रहेंगे। मास्टरक्लास का उद्देश्य युवाओं को अभिनय की बारीकियों से परिचित करना और फिल्म उद्योग में उनके कैरियर को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव और बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित निगम के प्रबंध निदेशक प्रण...