बलिया, जुलाई 5 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। कलक्ट्रेट स्थित ड्रामा हाल में अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन शनिवार को हुआ। देश के जाने-माने रंग निर्देशक तथा मध्य प्रदेश स्कूल आफ ड्रामा के पूर्व निदेशक संजय उपाध्याय की मास्टर क्लास में पहले दिन उन्होंने प्रतिभागियों को संवाद संप्रेषण की कला सिखाई। टीडी कालेज के प्राचार्य प्रो. दयालानन्द राय, प्रशिक्षक संजय उपाध्याय, 'संकल्प के सचिव आशीष त्रिवेदी, लोकगीत गायक शैलेन्द्र मिश्र, वरिष्ठ रंगकर्मी अरविंद और जयराम अनुरागी ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि प्रो. दयालानन्द राय ने कहा कि रंगमंच समूह बोध की कला है। यह कला हमें संवेदनशील बनाती है तथा हमारे अंदर की मनुष्यता को बचाए रखने के लिए प्रेरित करती है। कहा कि आज रंगमंच के क्षेत्र में कैरियर की भी बहुत सारी स...