हल्द्वानी, अगस्त 19 -- भीमताल। नगर के हरमन माइनर स्कूल में मंगलवार को दो दिवसीय मास्टर क्लास ऑन फिल्म मेकिंग कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में फिल्म निर्माता बोईशाला सिन्हा और प्रशांत सिंह ने अपनी रचनात्मक यात्रा के अनुभव को छात्र-छात्राओं के बीच साझा किया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को फिल्मों की पटकथा लेखन, निर्देशन, प्रोडक्शन डिजाइन और सिनेमैटोग्राफी की बारीकियां बताईं। कार्यशाला में कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहीं एक लघु फिल्म का भी निर्माण किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य महिम भट्ट व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...