नई दिल्ली, जून 8 -- भारत में जासूसी नेटवर्क खड़ा करने वाले पाकिस्तान के पूर्व सब-इंस्पेक्टर और अब यूट्यूबर बन चुके नासिर ढिल्लों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार पंजाब के यूट्यूबर जसबीर सिंह को बेकसूर बताया है। साथ ही उसने यह भी कहा कि वह ज्योति मल्होत्रा से कभी नहीं मिला। यह सारी सफाई नासिर ढिल्लों ने अपने यू-ट्यूब पर पोस्ट किए गए वीडियो में दी है। 30 मिनट के इस वीडियो में उसने कहा है कि ऐसा कहा जा रहा है कि ज्योति मल्होत्रा और जसबीर सिंह पाकिस्तान में 10 दिन तक मेरे पास रहे और मैंने उन्हें पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों से मिलवाया। यह सही नहीं है। अगर कोई वीडियो, फोटो या क्लिप है तो मुझे दिखाओ। मैं न तो आईएसआई का आदमी हूं और न ही रॉ का आदमी हूं। मैं अभी यूएई में हूं और एक-दो दिन के लिए बहरीन जाने वाला हूं। मेरे पास दो मोबा...