रामगढ़, नवम्बर 6 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल के भुरकुंडा में नशे के कारोबार पर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर भुरकुंडा पुलिस ने सादे लिबास में छापेमारी कर ड्रग्स सप्लाई से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक ड्रग्स की खेप लेकर भुरकुंडा आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। छापामारी के दौरान पुलिस ने एक चारपहिया वाहन को जब्त किया है। साथ ही कई मोबाइल फोन और संदिग्ध ड्रग्स पदार्थ भी बरामद किए जाने की चर्चा है। हालाकि पुलिस ने अब तक इसका खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य जिलों में भी ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है। माना जा रहा है कि इस गिरोह मे...