सोनभद्र, दिसम्बर 1 -- सोनभद्र, संवाददाता। नशीले कफ सिरप कारोबार के मास्टरमाइंड और ड्रग माफिया शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद जायसवाल को सोमवार को पुलिस ने कोलकाता से ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया है। मंगलवार को पुलिस उसे सोनभद्र न्यायालय में पेश करेगी। भोला प्रसाद जायसवाल को रविवार को सोनभद्र पुलिस ने कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। वह विदेश भागने की फिराक में था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि नशीले कफ सिरप कारोबार के मास्टरमाइंड भोला प्रसाद जायसवाल को सोमवार को सोनभद्र पुलिस ने कोलकाता न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुलिस उसे सोनभद्र न्यायालय में पेश करेगी। इसके बाद पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लेने के लिए सोनभद्र न्यायालय में प्रत्यावेदन करेगी। न्यायालय से रिमांड मिलने पर उससे नशीले ...