छपरा, जून 8 -- छपरा नगर निगम में जल्द लगेगा हाई मास्क लाइट, विभाग ने जारी किया दिशा निर्देश छपरा, एक संवाददाता। शहर में हाई मास्क लाइट लगाने के लिए अब निकाय स्तर पर समिति का गठन होगा। नगर विकास एवं आवास विभाग के परियोजना पदाधिकारी-सह-अपर निदेशक ने छपरा नगर निगम समेत सूबे के सभी निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर हाई मास्ट लाइट के अधिष्ठापन एवं रख-रखाव के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। मालूम हो 14 मई को छपरा नगर निगम की डिप्टी मेयर रागिनी कुमारी ने मुख्यमंत्री समेत नगर विकास आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा से मिलकर हाई मास्क लाइट की खरीद व टेंडर में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था। जारी पत्र में कहा गया है कि विभाग का उद्देश्य है कि राज्य के नगर निकायों में पर्याप्त रौशनी के साथ ऊर्जा व्यय में मितव्ययिता भी है। इस दृष्टि से नग...