मुरादाबाद, जुलाई 4 -- सेंट मीरा अकादमी में शुक्रवार को इंटर हाउस फोटो फ्रेम और मास्क मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। कक्षा एक से कक्षा आठ तक के छात्रों ने मास्क मेकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक फ्रेम तैयार किए। विद्यालय की निदेशक अक्षरी प्रकाश, वित्त निदेशक पर्णिका प्रकाश ने संबोधित करते हुए कहा, ऐसे आयोजनों में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है। प्रधानाचार्य पारुल अग्रवाल ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया। इस दौरान उप प्रधानाचार्य श्वेता सेठी, सहायक उप प्रधानाचार्य तनु गुप्ता, मीनाक्षी मिश्रा, अंजलि मलिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...