बेगुसराय, दिसम्बर 10 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। विश्व स्तर पर शांति कायम रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय छात्र युवा संगठन वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक यूथ की अंतरराष्ट्रीय बैठक 13, 14 व 15 दिसंबर को मास्को में आयोजित हो रही है। इस बैठक में भारत से दो नौजवान शामिल होंगे। इसमें बेगूसराय जिला निवासी एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा भी शामिल होंगे। अमीन हमजा ने कहा कि डब्ल्यूएफडीवाई विश्व स्तर पर शांति कायम केलिये हमेशा से अपनी आवाज को बुलंद किया है। आने वाले दिनों में विश्व स्तरीय बड़ा कार्यक्रम भी आयोजन करेगा। ज्ञात हो कि अमीन हमजा तीसरी बार विश्व स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूसरे देश का दौरा करेंगे। अमीन को रवाना करते हुए एआईएसएफ के राज्य संयुक्त सचिव राकेश कुमार, सुशील उमाराज, राष्ट्रीय परिषद सदस्य कैसर रेहान, जिला उपाध्यक्ष ...