नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- अलीगढ़ में कई संस्थाएं और समाजसेवी पशु कल्याण को जीवन का ध्येय मान चुके हैं। शहर की प्रमुख गौशालाओं में सैकड़ों गायों की सेवा प्रतिदिन की जाती है। वहीं एनिमल फीडर जैसी संस्थाएं रोजाना सड़कों पर निरीह जीवों को भोजन उपलब्ध कराती हैं। कुछ युवा समूह सोशल मीडिया के जरिए फंड जुटाकर घायल पशुओं के इलाज का भी इंतजाम करते हैं। पशु प्रेमियों का मानना है कि मनुष्य की असली करुणा तब प्रकट होती है जब वह उन प्राणियों की रक्षा करे जो अपनी बात कह नहीं सकते। इस अवसर पर विभिन्न पशु-प्रेमी संगठनों ने लोगों से अपील की है कि वे पशुओं के प्रति संवेदनशील बनें और शहर को उनके लिए भी सुरक्षित और दयालु जगह बनाएं। हिन्दुस्तान समाचार पत्र के अभियान बोले अलीगढ़ के तहत टीम ने गुरुवार को नगला मसानी गोशाला पर गोशाला सेवा समिति के पदाधिकारियों से संव...