महाराजगंज, सितम्बर 1 -- महराजगंज, निज संवाददाता। महराजगंज नगर पालिका के चिऊरहां में 12 वर्षीय बालक हिमांशु चौधरी की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल की अगुवाई में सपाई पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। सपा नेताओं ने कहा कि 24 अगस्त की शाम हिमांशु गांव के प्राइमरी स्कूल के पास खेलते समय अचानक लापता हो गया। परिजनों ने उसी दिन थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने खानापूर्ति कर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया। गुरुवार देर रात दुबौली नहर से मासूम का शव मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया और फरेंदा हाईवे जाम कर दिया। बढ़ते जनदबाव के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पीड़ित...