उन्नाव, सितम्बर 4 -- उन्नाव, संवाददाता। पांच दिन पहले गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गगनी खेड़ा गांव में फायरिंग कर मासूम की हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के छह आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बुधवार देर रात ट्रांस गंगा सिटी स्थित प्रखर महाराज मोड़ के पास वाहन चेकिंग दौरान पुलिस ने गुजर रहे स्कूटी सवार को रोकने का प्रयास किया गया। तभी युवक ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। आत्मरक्षार्थ पुलिस से फायर करने पर पैर में गोली से हत्यारोपी जख्मी हो गया। घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। गंगाघाट पुलिस देर रात प्रखर जी महाराज मोड़ (ट्रांस गंगा सिटी) के पास रात वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी लाल रंग की स्कूटी सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो स्कूटी सवार ने पुलिस टीम पर...