कोडरमा, दिसम्बर 31 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। लापता मासूम सैफ की हत्या की आशंका के बीच शव के शेष अवशेषों की तलाश में पुलिस प्रशासन ने बुधवार को नदी क्षेत्र में व्यापक सर्च अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व मायका अंचल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने किया, जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। सर्च अभियान के दौरान नदी के आसपास संदिग्ध स्थलों को चिन्हित कर गहन तलाशी ली गई। इस दौरान जेसीबी मशीन की मदद से लगभग 4 से 5 स्थानों पर खुदाई कराई गई, ताकि यदि कोई अवशेष दबे हों तो उन्हें बरामद किया जा सके। पुलिस ने हर संभावित एंगल से जांच की और नदी किनारे फैले क्षेत्र को बारीकी से खंगाला, लेकिन अब तक कोई अवशेष नहीं मिला। अभियान में जयनगर थाना प्रभारी उमानाथ सिंह, डोमचांच थाना अभिमन्यु कुमार पडिहारी, ढाब थाना बमबम कुमार, मरकच्चो थाना नंदकिशोर तिवारी, ति...