कोडरमा, दिसम्बर 29 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । इरगोबाद गांव से लापता हुए मोहम्मद शमशेर के मासूम पुत्र सैफ अली के मामले में महिला नेत्री सोनिया देवी पीड़ित परिवार के घर पहुंचीं और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने मासूम बच्चे की अब तक बरामदगी नहीं होने पर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए और शीघ्र व सकुशल खोज की मांग की। महिला नेत्री सोनिया देवी ने कहा कि एक गरीब परिवार का तीन वर्षीय मासूम बच्चा कई दिनों से लापता है, लेकिन प्रशासन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं जुटा सका है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि मामले को गंभीरता से लेते हुए खोज अभियान में तेजी लाई जाए और परिजनों को न्याय दिलाया जाए। उल्लेखनीय है कि इरगोबाद गांव निवासी मोहम्मद शमशेर का तीन वर्षीय पुत्र सैफ अली कुछ दिन पहले रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था...