फिरोजाबाद, जुलाई 3 -- शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस की चौथे दिन भी दबिश जारी है। आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस की 3 टीमें जगह जगह छापेमारी कर रही है। पुलिस का आरोपी के पिता पर आरोप है कि वह लगातार आरोपी को भागने में मदद कर रहा है। वह पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। ऐसे में उसे पुलिस ने आरोपी को संरक्षण देने के आरोप में जेल भेज दिया। वही पुलिस की 3 टीमें भी गैर जनपदों में भी आरोपी की तलाश में दबिश दे रही हैं। बताते चलें कि थाना क्षेत्र के एक गांव में मासूम के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। मासूम को इलाज के लिए आगरा में भर्ती कराया जहां विगत 4 दिनों से उसका इलाज जारी है। अभियुक्त की गिरफ्तारी में देरी को लेकर पीड़ित परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई थी। प्र...