मुख्य संवाददाता, जून 7 -- यूपी के आगरा में जगदीशपुरा स्थित धर्मस्थल में मासूम से दुराचार का वीडियो वायरल करने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट सोनिका चौधरी के आदेश के बाद पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले 40 लोगों को चिह्नित किया है। ज्यादातर यूट्यूबर हैं। चिह्नित नामों की सूची पुलिस आयुक्त के पास है। उनकी अनुमति के बाद सभी के नाम मुकदमे में खोल दिए जाएंगे। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि धर्मस्थल में मासूम से दुराचार की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था। सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश पॉक्सो ऐक्ट सोनिका चौधरी के समक्ष वीडियो वायरल का मामला भी आया था। उन्होंने उस पर संज्ञान लेकर सख्त नाराजगी जाहिर की थी। थ...