एटा, अक्टूबर 29 -- एटा। रुपये का लालच देकर झाडियों में ले जाकर मासूम के साथ रेप का प्रयास करने वाले आरोपी को पिलुआ पुलिस ने पकड़ लिया। कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पर तीन बच्चें है। बता दें कि थाना पिलुआ के एक गांव निवासी पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि मंगलवार को मासूम बेटी घर के बाहर खेल रही थी। आरोपी महेन्द्र सिंह पुत्र किशनलाल निवासी नगला जिझाई थाना पिलुआ आया और दस रुपये देने के बहाने झाडियों में ले गया। रेप का प्रयास किया। चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसओ पिलुआ संजयपाल सिंह, टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और ...