लखनऊ, मार्च 2 -- लखनऊ। मदेयगंज कोतवाली में पिता ने नौ साल के बेट से दुष्कर्म किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित के खौफ से मासूम ने कई दिन तक परिवार को घटना के बारे में नहीं बताया था। पिता के मुताबिक 27 फरवरी की रात नौ वर्षीय बेटा घर के पास खेल रहा था। तभी चंदन कुमार बहला कर मासूम को अपने घर ले गया। जहां आरोपित ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर धमकी दी। घर लौटने के बाद भी मासूम ने परिवार को कुछ नहीं बताया। इस हरकत से आरोपित को शह मिल गई। मौका पाकर वह दोबारा से प्रयास करने लगा। इसके बाद मासूम ने परिवार को घटना के बारे में बताया। शनिवार को पिता ने मदयेगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...