कौशाम्बी, सितम्बर 3 -- पुलिस मुठभेड़ में सोमवार रात गिरफ्तार किए गए चार वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के आरोपी पर एक और मुकदमा कायम हो गया है। सरायअकिल इंस्पेक्टर ने उस पर पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कराया है। मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने के बाद मंगलवार को उसका चालान कर दिया गया है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने रविवार दोपहर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि सुबह उसकी चार वर्षीय बेटी घर के समीप खेल रही थी। तभी पड़ोसी युवक ने उसका अपहरण कर लिया था। आरोपी ने अपने घर ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुराचार व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया गया था। 48 घंटे के भीतर सोमवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। जवाबी कार्रवाई के दौरान उसके पै...